बिना शादी तीन बच्चे... अब 44 की उम्र में चौथी बार प्रेग्नेंट

Aug 29, 2025 - 11:08
 0
बिना शादी तीन बच्चे... अब 44 की उम्र में चौथी बार प्रेग्नेंट
बिना शादी तीन बच्चे... अब 44 की उम्र में चौथी बार प्रेग्नेंट
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

मॉस्को/मियामी। रूस की मशहूर पूर्व टेनिस स्टार अन्ना कुर्निकोवा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। 44 साल की अन्ना ने चौथी प्रेग्नेंसी की खबर से अपने फैन्स को हैरान कर दिया है। वह और उनके लंबे समय से पार्टनर, स्पैनिश सिंगर एनरिके इग्लेसियस (50) अपने चौथे बच्चे का स्वागत करने वाले हैं।
कुछ महीनों पहले अन्ना को व्हीलचेयर और प्रोटेक्टिव बूट में देखा गया था, जिसके बाद उनकी सेहत को लेकर अटकलें तेज थीं। अब प्रेग्नेंसी की पुष्टि ने फैन्स को राहत दी है। स्पैनिश मैगजीन 'होला' के मुताबिक, अन्ना फिलहाल मिड-प्रेग्नेंसी फेज में हैं और पूरी तरह स्वस्थ हैं।

पहले से तीन बच्चों की मां
अन्ना और एनरिके पहले ही तीन बच्चों के माता-पिता हैं- 7 साल के जुड़वां लूसी और निकोलस, और 5 साल की बेटी मैरी। हाल ही में मियामी में अन्ना को बच्चों को मार्शल आर्ट्स क्लास ले जाते देखा गया, जिससे साफ है कि वह एक्टिव और फिट लाइफ जी रही हैं।

ग्लैमर और करियर की कहानी
14 साल की उम्र में प्रोफेशनल टेनिस में उतरी अन्ना ने डबल्स में दो बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता। भले ही वह कभी सिंगल्स ग्रैंड स्लैम नहीं जीत पाईं, लेकिन कोर्ट पर उनकी पावर गेम और बाहर उनकी ग्लैमरस पर्सनैलिटी ने उन्हें लगातार सुर्खियों में बनाए रखा।
2002 में उन्हें “दुनिया की सबसे सेक्सी महिला” चुना गया था, जबकि 2010 में वह “अब तक की सबसे सेक्सी टेनिस खिलाड़ी” करार दी गईं।
हालांकि, लगातार चोटों ने उनका करियर छोटा कर दिया और 2003 में सिर्फ 21 साल की उम्र में उन्हें टेनिस से संन्यास लेना पड़ा।

रिश्ते पर बरकरार रहस्य
2001 में एनरिके के म्यूजिक वीडियो 'एस्केप' की शूटिंग के दौरान दोनों का रिश्ता शुरू हुआ। तब से दोनों साथ हैं और मियामी में आलीशान जीवन बिता रहे हैं। शादी हुई है या नहीं, यह रहस्य आज भी कायम है। एनरिके कहते हैं—“सबसे जरूरी है अच्छे माता-पिता होना, न कि शादी का सर्टिफिकेट।”

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com